Aurangabad

Apr 30 2024, 18:33

काराकट लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर डीएम ने बुथों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

औरंगाबाद : आज 30 अप्रैल को  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 कराकाट(35) संसदीय क्षेत्र में कम वीटीआर वाले बूथों 217-उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदा उत्तरी भाग, 218-उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदा दक्षिणी भाग, 219- शाही मध्य विद्यालय चंदा उत्तरी भाग, 220-शाही मध्य विद्यालय चंदा दक्षिणी भाग, 231- मध्य विद्यालय तारा उत्तरी भाग, 232- मध्य विद्यालय तारा दक्षिणी भाग, 205- मध्य विद्यालय एकौना उत्तरी भाग एवं 206-मध्य विद्यालय एकौना दक्षिणी भाग का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अनुरोध किया गया। 

साथ ही साथ मतदान केद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध सुविधाओं जैसे पीने का पानी, टेंट, वेटिंग रूम, व्हीलचयर, रैंप शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था के बारे में बताया गया। 

निरीक्षण के क्रम में एआरओ ओबरा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ओबरा मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 30 2024, 16:56

शॉर्ट सर्किट से बिजली के खंभे में लगी आग, बिजली विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

औरंगाबाद : शहर के लालता बाबू रोड में की रात्रि में शार्ट सर्किट से बिजली के खंभे में आग लग गई। देखते ही देखते तार आपस में टकराने से विस्फोट होने लगा। विस्फोट की आवाज सुन आसपास के लोगों की नींद टूट गई और इस दृश्य को देखकर दहशत में आ गए। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए युवा व्यवसायी सह समाजसेवी अप्पू लहरी ने इसकी सूचना पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धीरज अजनबी को दी और लोगों से अपने-अपने घर के बिजली से चलने वाले उपकरण को बंद करने का आह्वान किया। अजनबी ने देर किए बिना विद्युत विभाग के सहायक अभियंता निशांत कुमार को फोन पर इसकी जानकारी दी। 

जानकारी मिलते ही अभियंता ने तुरंत ही उस क्षेत्र का विद्युत विच्छेदित कर कर्मियों को भेजा और एक घंटे के अथक परिश्रम के बाद बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल हुई। त्वरित कार्रवाई और समस्या समाधान की दिशा में विभाग के बड़े कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की। 

कहा कि दो सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभाग के द्वारा की गई पहल से भीषण गर्मी में थोड़ी व्यवधान को झेलने के बाद लोग सुकून की नींद ले सके और एक बड़ा हादसा टल गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 30 2024, 16:55

ऑटो और टाटा सूमो के बीच हुई टक्कर में ऑटो सवार घायल

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ के पास टाटा सूमो व टेंपो के बीच हुई टक्कर में टेंपो सवार युवक घायल हो गया। 

घटना में घायलओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी रामकेश्वर पाल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में किया गया। ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

घायल युवक ने बताया कि मदनपुर के खिरियावां गांव में शादी में गए थे। टेंपो पर सवार होकर घर लौट रहे थे, इसी क्रम में देव मोड़ के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही टाटा सूमो ने टेंपो में टक्कर मार दिया। जिस कारण सड़क पर गिरने से घायल हो गए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 30 2024, 16:54

फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का किया गया वितरण

औरंगाबाद : आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह , डॉ संतोष कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिन्हा के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के गांव से चिन्हित फाइलेरिया मरीज को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। 

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया एकल इलाज बीमारी है इससे बचाव हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष मुफ्त दवा खिलाई जाती है। लोग इसका सेवन करें तो इस बीमारी से बच सकते हैं। 

 चिन्हित फाइलेरिया मरीजों को जैसे तुफैल से अहमद, बशरतपुर से राजेश्वर सिंह, सलेमपुर से रजवारिया देवी ,जाखिम से संजय कुमार, कासमा से जगदीश यादव, हाजीपुर सहित लोगों को किट दी गई। 

उन्होंने ने बताया कि उपयोग के बारे में बताया गया एवं सभी फाईलेरिया मरीजों का विकलांगता प्रमाण पत्र भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाया जा रहा है। साथ ही जागरूक भी किया गया। 

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पिरामल जितेंद्र कुमार, बीसीएम सनी कुमार, बीएमसी सुभाष कुमार, विकाश कुमार सिंह,सेनेटरी इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 30 2024, 16:32

लेवी मांगने के मामले में आरोपी को कोर्ट ने लगाई फटकार, लगाया अर्थदंड

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शाद रज्जाक ने नवीनगर थाना कांड संख्या -86/07 ,टी. आर. -1533/19 में सुनवाई करते हुए अभियुक्त को दोष स्वीकार करने और मामले को निपटारा का आवेदन स्वीकार करते हुए अभियुक्त अजय यादव पटखोलिया नबीनगर को एक हजार जुर्माना लगाया, डांट फटकार लगाई और आगे किसी भी घटना के पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी> 

 अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियुक्त को 18/07/07 को नक्सली के नाम पर लेवी लेने के गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी नबीनगर अरूण कुमार द्वारा छापेमारी कर पकड़ा गया था।

वाद के सुनवाई के दौरान वह न्यायालय से अनुपस्थित रहने लगा तो न्यायालय ने गैर-जमानती वारंट जारी कर 30/03/24 को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 30 2024, 16:14

काराधीक्षक मंडल कारा सासाराम के वेतन बंद करने का दिया आदेश

आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शोभित शौरभ ने मदनपुर थाना कांड संख्या -144/05 ,जी आर -2015/2005 में सुनवाई करते हुए अगले आदेश तक काराक्षीक्षक मंडल कारा सासाराम के वेतन बंद करने का आदेश दिया है और कहा है कि जिला कोषागार पदाधिकारी सासाराम आदेश का अनुपालन करते हुए अपने द्वारा की गई कार्यवाही से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद को अवगत कराएं, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि यह वाद बीस साल पुरानी है,

उच्च न्यायालय पटना द्वारा इसे यथाशीघ्र निष्पादन का निदेश है,यह वाद की भादंवि धारा -147/148/149/427, आर्म्स एक्ट और 17 सी एल ए एक्ट है,कई वर्षों से कई बार प्रोडक्शन वारंट निर्गत किया गया है अभियुक्त निराला जी उर्फ जगदीश यादव विशुनपुर ढिबरा जो नौहट्टा थाना कांड संख्या -36/03 में सासाराम जेल में बंद हैं,

मंडल कारा सासाराम को उपस्थापन अधिपत्र विगत कई वर्षों से भेजी जा रही है न संतोषजनक जवाब आया और न ही उत्थापित किया गया है जिसमें वाद दो दशक से लम्बित है, जो न्यायालय आदेश का अवमानना है

इस अवहेलना के कारण ही न्यायालय ने यह वेतन बंद का कठोर निर्णय लिया है इस आदेश का प्रतिलिपि आई जी जेल बिहार, समाहर्ता सासाराम, पुलिस अधीक्षक सासाराम, कोषागार पदाधिकारी सासाराम, काराधीक्षक मंडल कारा सासाराम को निर्गत किया गया है, सुनवाई के अगली तिथि 16/05/24 निर्धारित किया गया है

Aurangabad

Apr 30 2024, 12:12

गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज प्रखंड के सिहुली पंचायत अंतर्गत बरुणा गांव में गेहूं के खेत में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। 

किसान नवरत्न शर्मा, नरेंद्र शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, शांति शर्मा सहित इत्यादि लोगो का गेंहू काट कर रखें गेहूं बोझा में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते-देखते सारा जलकर खाक हो गया। और आग फैलती ही जा रही थी। 

किसान नवरत्न शर्मा ने बताया कि स्थानीय थाना से अग्निशामक को बुलाया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसलिए बड़े दमकल को औरंगाबाद से दो अग्निशामक गाड़ी आया और आग पर काबू पाया। बताया की करीब लाखों का नुकसान हो गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 28 2024, 18:55

शिक्षक रजनीश कुमार की पिटाई मामले में नाम आने पर लोजपा (आर) प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्र की सफाई, इस मामले से मेरा नहीं है कोई लेना-देना

औरंगाबाद : जिले के दाउदनगर प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलहमा में कार्यरत शिक्षक रजनीश कुमार के पिटाई मामले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र ने साफ कर दिया है कि उनका शिक्षक रजनीश कुमार मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है। उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं को वेबुनियाद और आधारहीन हैं। उन्होंने हमेशा से शिक्षकों का सम्मान किया है। 

वे B.Ed कॉलेज चलाते हैं जहां शिक्षक निर्माण की पहली सीढ़ी है। उनके यहां शिक्षकों के सम्मान में हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उनकी नजरों में शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। लेकिन जिस तरह से रजनीश कुमार उन पर भद्दे और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं यह कहीं से उचित नहीं है। वह शिक्षक की मर्यादा को तोड़ रहे हैं।

  

डॉ प्रकाश चंद्र ने कहा कि उन्हें रजनीश कुमार के मामले की कोई जानकारी नहीं थी। वह इतना छोटा और ओछा काम नहीं कर सकते। उनके पास छोटे और नेगेटिव कामों में उलझने के लिए समय बिल्कुल नहीं है। वह राष्ट्र की उन्नति और समाज की उन्नति के कार्य में हमेशा से लगे रहते हैं।

उन्होंने बताया कि वह आज से नहीं, पिछले कई वर्षों से लगातार समाज सेवा कर रहे हैं। जरूरतमंदों को मदद करते रहते हैं। आज तक उन्होंने कभी किसी का कोई नुकसान नहीं किया है। उन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह राजनीति से प्रेरित है। 

ज्ञात हो कि 2 दिन पहले शिक्षक रजनीश कुमार को बलहमा गांव में कुछ लोगों ने घेर कर पिटाई की थी। इस पिटाई के बाद शिक्षक रजनीश कुमार ने लोजपा नेता डॉ प्रकाश चंद्र पर आदमी भेज कर पिटाई करने का आरोप लगाया था। इस बात की सच्चाई जानने गई हमारी टीम को चौंकाने वाली जानकारी मिली है।

  

 जिसमें बताया गया है कि झगड़े से पहले रात्रि में रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर डॉ प्रकाश चंद्र के गार्ड और रजनीश कुमार के बीच बहस हुई थी। जिसे प्रकाश चंद्र ने हस्तक्षेप करके मामला शांत कराया था। इस दौरान प्रकाश चंद्र ने रजनीश कुमार शिक्षक को हाथ जोड़कर नमस्कार भी किया था और सॉरी बोलकर आगे बढ़ गए थे। हालांकि उसी रात शिक्षक रजनीश कुमार लगभग अपने गांव से 2 - 3 किलोमीटर आगे तक उनकी गाड़ी को पीछा किया था। फिर भी वे लोग किसी तरह दाउदनगर वापस आ गए थे और इसकी शिकायत कहीं नहीं की थी। 

   

दूसरे दिन रजनीश कुमार सोशल मीडिया पर हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा, जिसमें करीब 25 हजार सदस्य हैं के किसी सदस्य से बहस कर लिए और यह घटना मारपीट में बदल गई।

  

डॉ प्रकाश चंद्रा ने शिक्षक रजनिश कुमार के साथ हुई मारपीट की इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि सभ्य समाज में इस तरह की हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है। डॉ प्रकाश चंद्र ने बताया कि यह मामला दो लोगों का बीच का था, जिसे रजनीश कुमार जातीय रंग दे रहे हैं। यह सरासर गलत है। उन्हें इस घटना के बारे में पता भी नहीं था। 

उन्होंने बताया कि अगर हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्र से जुड़े कोई व्यक्ति कहीं कोई विवाद करता है या लड़ाई झगड़ा करता है तो उसमें प्रकाश चंद्र कहीं से कहीं दोषी नहीं है। अगर उनकी जानकारी में यह बात होती तो वह इस तरह की घटना होने ही नहीं देते।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 28 2024, 15:44

समाजसेवी एवं व्यवसायी डॉ. प्रकाश चंद्र को कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत बदनाम करने की हो रही कोशिश, ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ी जायेगी लड़ाई : राजद

औरंगाबाद : राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद इकाई ने एक संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कहा गया है कि जिले में कई दिनों से चल रहे जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायिक डॉ प्रकाश चंद्र जी को समाज के कुंठितऔर संकीर्ण मानसिकता के लोगों के जिले में हर समय हर तरह से हर समाज को सहयोग करने वाले को बदनाम कर उनकी मानसिकता को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल 85% लोगों की स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगी। 

कहा गया है कि डॉक्टर प्रकाश चंद्र जिले के समाजसेवी के साथ प्रमुख व्यावसायिक राजनीतिक व्यक्ति हैं। इनके ऊपर निराधार आरोप लगाकर 85% लोगों के मनोबल को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। 85% के व्यक्ति किसी भी दल में हो अगर उन पर प्रहार किया जाएगा तो राष्ट्रीय जनता दल चुप नहीं बैठेगी और इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का काम करेगी। 

प्रेस वार्ता में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम जी प्रसाद गुप्ता राजदूत जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, राजदआपका प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल जिला पार्षद शंकर यादवेन्द्र, अनिल यादव मुरारी सोनी, मुकेश गुप्ता शामिल रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 27 2024, 19:44

भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें ?

औरंगाबाद: जिला वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू से काफी प्रभावित है। भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जिला प्रशासन की ओर से ऐहतियाती कदम उठाया जाना अनिवार्य है।

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित विभागों को सर्तक रहते हुए अविलम्ब आवश्यक सहयोगात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया जा चुका है।

भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जन जागरूकता के उद्देश्य से आम जनता के बीच निम्न बातों का प्रचार प्रसार कराया जाय।

1. सुबह नौ बजे के बाद और शाम पाँच बजे के पूर्व वेवजह घर से बाहर न निकलें। बहुत जरूरी कार्य पड़ने पर ही सिर को ढ़क कर घर से बाहर निकलें।

2. बिना खाना खाये हुए किसी भी स्थिति में घर से बाहर न निकलें । घर से बाहर निकलने की स्थिति में अपने साथ अल्पाहार एवं पीने का पानी अवश्य रखं ।

3. आम जन आपने-अपने घरों में ओ०आर०एस० एवं जीवन रक्षक घोल अवश्य रखें और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक के सलाह से प्रभावित व्यक्ति एवं व्यक्तियों को ओ०आर०एस० एवं जीवन रक्षक घोल पिलायें ।

4. लू का असर दिखने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क कर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करें।

5. आमलोग गर्मी एवं लू से प्रभावित व्यक्ति / व्यक्तियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत चलन्त चिकित्सा दल से अपेक्षित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायें ।

6. सुबह 09:00 बजे के पूर्व तथा रात्रि o৪:00 बजे के बाद ही घरों में खाना बनायें।

7. पशु-पक्षिओं के लिए अपेक्षित स्थानों पर छोटे-छोटे पात्रों के साथ-साथ अस्थायी गढढ़े बना कर पानी कीव्यवस्था एवं दाना रखे।

৪. सभी अंचल अधिकारी / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने- अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का प्रतिदिन भ्रमण कर भीषण गर्मी एवं लू से बचाव से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन करें तथा आवश्यकता अनुसार उचित निदेश दें। साथ -ही-साथ अपने अधिनस्थों को भीड़- भाड़ वाले क्षेत्रों पर नजर बनायें रखने हेतु निदेशित करें।

9. आवश्यकता पड़ने पर अंचल एवं प्रखण्ड स्तर के क्षेत्रीय पदाधिकारी, समाजसेविओं एवं सामाजिक संगठनों सेसंपर्क स्थापित कर अपेश्षित साहयोग हेतु अनुरोध करें ।

10. सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों से अपील है कि आम लोगों से भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु वेवजह घरों से बाहर न निकलने का अनुरोध करें और इसके लिए जन-जागरूकता अभियान चलाएं ।